Thursday, September 28, 2023

“जवान बॉक्स ऑफिस कलेक्शन दिन 8: शाहरुख़ ख़ान की फ़िल्म की पॉपुलैरिटी में धीरे-धीरे कमी!” “जवान” ने 8वें दिन किया इतना कलेक्शन

- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img

“जवान” बॉक्स ऑफिस कलेक्शन दिन 8: शाहरुख़ ख़ान की फ़िल्म ‘जवान’ का दर्शकों में पहले की तरह उत्साह नहीं दिख रहा है। फिल्म की पॉपुलैरिटी धीरे-धीरे कम हो रही है। बॉक्स ऑफिस पर फिल्म का कलेक्शन घट गया है। फिल्म ने बुधवार को 23.2 करोड़ कमाए थे, लेकिन अब गुरुवार को इसमें कमी हुई है।

सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक ‘जवान’ अपने रिलीज के 8वें दिन 19.50 करोड़ रुपए का व्यापार करेगी, जिससे फिल्म के कुल कलेक्शन 387.78 करोड़ रुपए हो जाएगा। यदि यह सच होता, तो यह फिल्म का सबसे कम कलेक्शन होगा।

फिल्म ‘जवान’ ने अपनी रिलीज के पहले ही दिन 75 करोड़ का कलेक्शन किया था, फिर दूसरे दिन 53.23 करोड़ कमाए, तीसरे दिन 77.83 करोड़, चौथे दिन 80.1 करोड़, पांचवें दिन 32.92 करोड़, छठे दिन 26 करोड़ और सातवें दिन 23 करोड़ कमाए थे। अब फिल्म गुरुवार को 19.50 करोड़ कमा सकती है।

वर्ल्डवाइड कमाई भी उच्च

शाहरुख़ ख़ान की फ़िल्म ‘जवान’ ने 8 दिनों में इंडिया में 387.78 करोड़ कमाए हैं और वर्ल्डवाइड कमाई 660.03 करोड़ रुपए है। फिल्म ने अपने रिलीज के बाद कई रिकॉर्ड तोड़े हैं, हालांकि अब उसकी कमाई कम होने लगी है।

- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img

you're currently offline