Tuesday, September 26, 2023

प्रतापगढ़: सहायक उप डाकपाल को रंगे हाथों रिश्वत लेते पकड़ा गया, सीबाआइ लखनऊ की टीम द्वारा कार्रवाई की गई

- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img

प्रतापगढ़: सीबीआइ लखनऊ की टीम ने बुधवार को उप डाकघर लालगंज में रिश्वत लेते सहायक उपडाकपाल निशांत पांडेय को गिरफ्तार किया। इसके परिणामस्वरूप, कई अन्य कर्मियों से भी कई घंटे पूछताछ की गई।

सीबीआइ लखनऊ ने मंगलवार रात को मुकदमा दर्ज किया। इस कार्रवाई से डाकघर और कोतवाली में हलचल मच गई। लालगंज के डाक अभिकर्ता राम चंद्र त्रिपाठी ने पांच सितंबर को एसपी सीबीआइ लखनऊ को तहरीर दी थी, जिसमें निशांत पर आरोप था कि वह पहले फिक्स डिपाजिट के निर्धारित कमीशन देने के खिलाफ 40% घूस मांगता है।

सीबीआइ ने दर्ज किया भ्रष्टाचार का मुद्दा, जिसमें 24,000 रुपये कमीशन के लिए 9,600 रुपये की रिश्वत की मांग और ना देने पर भुगतान रोक लिया गया था। इस शिकायत को सीबीआइ ने गंभीरता से लिया और सहायक उपडाकपाल निशांत पांडेय के खिलाफ भ्रष्टाचार का मामला दर्ज किया।

सीबीआइ टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए बुधवार को लालगंज जाकर निशांत पांडेय को गिरफ्तार किया और डाक कर्मियों से तीन घंटे के लगभग पूछताछ की। इसके बाद, टीम ने लालगंज कोतवाली को जाकर मामला बताया।

सीबीआइ ने डाककर्मी के घर पर भी तलाशी ली, और महिला पुलिसकर्मियों की मौजूदगी में तलाशी जारी रखी। प्रभारी कोतवाल लालगंज अमृत जैन ने बताया कि सीबीआइ ने इस मामले में कार्रवाई की है।

- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img

you're currently offline