प्रतापगढ़। सदर तहसील क्षेत्र के तरौल गांव में जमीन का बंटवारा कराने के लिए छह मृतकों सहित कुल 42 प्रतिवादी को नोटिस रिसीव कराने का दावा कर एक वादी ने स्टे प्राप्त किया है। प्रतिवादी पक्ष की ओर से डीएम से पूरे मामले की शिकायत कर कूटरचित दस्तावेज के सहारे स्टे प्राप्त करने वाले आरोपियों पर कार्रवाई की मांग की गई है। डीएम प्रकाशचंद्र ने मामले की जांच कराने के बाद कार्रवाई का भरोसा दिया है।
सदर तहसील क्षेत्र के तरौला गांव में रहने वाले शिकायतकर्ता बलदेव, अधिवक्ता पंकज शर्मा सहित अन्य लोगों ने वृहस्पतिवार को डीएम से शिकायत कर एसडीएम कोर्ट से जारी जमीन के बंटवारा के मुकदमे में स्टे पर विरोध जताया। दरअसल लगभग दस बीघा जमीन का बंटवारा कराने के लिए इसी गांव के मुबंई में रहने वाले एक व्यक्ति के सहारे फर्जी शपथ पत्र तैयार कर बंटवारा का वाद एसडीएम की कोर्ट में प्रस्तुत किया गया।