बहराइच जिले में एक टैंपो दुर्घटना में पांच लोगों की मौत हो गई। घटनास्थल कैसरगंज थाना क्षेत्र में हुजूरपुर रोड पर मदनी हॉस्पिटल के पास हुआ था। घटना के समय, तिलक से लौट रहे थे टैंपो सवार लोग। घटना के दौरान 13 लोगों को चोटें लगी और 5 लोगो की मौत हो गई जिसके बाद 10 घायल लोगो को सीएचसी कैसरगंज ले जाया गया। पुलिस के मुताबिक सभी को कैसरगंज से जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया।