आईपीएल 2023 के 67वें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच महामुकाबला हुआ। इस मुकाबले को जीतकर एमएस धोनी की अगुवाई वाली सीएसके ने प्लेऑफ में प्रवेश किया। गुजरात टाइटन्स के बाद यह दूसरी टीम है जो प्लेऑफ में पहुंची है।
चेन्नई ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 223 रन बनाए। जबकि दिल्ली की बल्लेबाजी फ्लॉप रही और केवल कप्तान डेविड वॉर्नर ने एक बड़ी पारी खेली। हालांकि, ये पारी टीम को जीत नहीं दिला सकी और दिल्ली कैपिटल्स (डीसी) ने 20 ओवर में केवल 146 रन ही बनाए। चेन्नई सुपर किंग्स ने पिछले सीजन की असफलता को पीछे छोड़ते हुए रिकॉर्ड 12वीं बार आईपीएल (ipl) प्लेऑफ में ठहराव हासिल किया।