“प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी: पिछले पांच महीनों में पांचवा दौर” प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज मध्यप्रदेश में पहुंचे हैं, यह उनका पांचवा दौर है। उन्होंने यहां बड़तूमा में लगभग 100 करोड़ रुपये की लागत से बन रहे संत रविदास के मंदिर की आधारशिला रखी। यह मंदिर सागर जिले के 14वीं सदी के कवि और समाज सुधारक संत रविदास को समर्पित है।
रविदास मंदिर के शिलान्यास के बाद, पीएम मोदी ने विशाल जनसभा को संबोधित किया और इस मौके पर वह बताया कि अमृत काल में हमारी जिम्मेदारी है कि हम अपनी विरासत को आगे बढ़ाएं और अतीत से सिखें।
पीएम ने उनके अनुसार, “जब हमारी आस्थाएं पर हमले हो रहे थे और हमारी पहचान मिटाने की कोशिश की जा रही थी, तब रविदास जी ने मुग़लों के कालखंड में कहा था – ‘पराधीनता सबसे बड़ा पाप है। जो पराधीनता को स्वीकार कर लेता है, जो लड़ता नहीं है, उससे कोई प्रेम नहीं करता।'” मोदी ने उनके दोहे भी साझा किए – “ऐसा चाहूं राज मैं, जहां मिलै सबन को अन्न, छोट बड़ों सब से, रैदास रहें प्रसन्न।”
पीएम ने आगे जाकर कहा कि कोविड-19 महामारी के समय उन्होंने गरीबों की मदद के लिए प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना शुरू की थी, जिसमें अन्न योजना और 80 करोड़ से अधिक लोगों को मुफ्त राशन प्रदान किया गया।