रैली के दौरान राहुल गांधी पे निशाना साधते हुए बोले शिवराज सिंह चौहान ‘राहुल बाबा की उम्र तो 50 साल हो गई है लेकिन मानसिकता अभी 5 साल वाली ही है।
कर्नाटक में चुनावी मौसम के कारण बीजेपी और कांग्रेस के बीच जंग छिड़ी हुई है जिसका असर आज बुधवार को शिवराज सिंह चौहान के भाषण में भी दिखा। शिवराज सिंह चौहान ने कर्नाटक की जनता के सामने राहुल गांधी पर व्यंग्य बोलते हुए कहा की राहुल गांधी की उम्र तो बढ़ गई है लेकिन मानसिकता अभी भी पांच साल वाली ही है। इसके अलावा शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि कांग्रेस सर्जिकल स्ट्राइक के ऊपर सवाल उठा कर हमारे सैनिकों का अपमान करती है।