शिरोमणि अकाली दल के संरक्षक प्रकाश सिंह बादल के निधन के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज दोपहर 12 बजे चंडीगढ़ पहुंचेंगे और उन्हें अंतिम श्रद्धांजलि देंगे। पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल का कल शाम 25 अप्रैल को निधन हो गया था। उन्हें 21 अप्रैल की सुबह तबीयत खराब होने के बाद मोहाली के एक प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था जहां उन्होंने कल शाम को अंतिम सांस ली। केंद्र सरकार ने प्रकाश सिंह बादल के निधन पर राष्ट्रीय शोक की घोषणा की है। चंडीगढ़ के एसएसपी ने इसको वीआईपी मूवमेंट बताते हुए कहा की कानून एवं व्यवस्था के अंतर्गत सुरक्षा के ठोस व्यवस्था की गई है।