यूपी निकाय चुनाव के नतीजों के बाद बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष मायावती ने चुनाव में बीजेपी के जीते जाने पर धांधली का आरोप लगाया है। मायावती ने ट्वीट करते हुए कहा कि यह चुनाव सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग कर जीता गया है। इसके बाद उन्होंने वक्त आने पर चुप नही बैठने की बात भी कही।
बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष मायावती ने अपने ट्वीट में लिखा, “यूपी निकाय चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने साम, दाम, दण्ड, भेद का इस्तेमाल कर जीत हासिल की। यदि यह चुनाव सही तरीके से होता तो नतीजे कुछ और ही होते।” इसके अलावा मायावती ने बैलेट पेपर से मेयर चुनाव होने पर जीत हासिल करने का दावा भी किया।