पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी वर्तमान में अमेरिका दौरा कर रहे हैं। इस समय, उन्होंने सोमवार (पांच जून) को स्थानीय समयानुसार 12 बजे न्यूयॉर्क के जेविट्स सेंटर में भारतीय समुदाय को संबोधित किया। उनके इस संबोधन में व्यक्त किया गया कि भारत में दो प्रमुख विचारधाराएं प्रचलित हैं – एक नाथूराम गोडसे की विचारधारा और दूसरी महात्मा गांधी की। हम महात्मा गांधी के सिद्धांतों को आगे बढ़ाने के पक्ष में कटिबद्ध हैं।