गृह मंत्री अमित शाह ने गुरुवार को बिहार के लखीसराय में एक जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने सीएम नीतीश कुमार पर जमकर हमला बोला और उन्हें ‘पलूट बाबू’ कहकर तंज कसा। नीतीश कुमार ने मोदी सरकार के 9 सालों को लेकर सवाल किया था, जिस पर अमित शाह ने उनके पलटवार का मुख्य जवाब दिया और कहा कि अभी-अभी नीतीश कुमार ‘पलूट बाबू’ पूछ रहे थे कि 9 साल में क्या किया गया? अमित शाह ने यह भी कहा कि नीतीश कुमार के साथ इतने लंबे समय तक बैठे रहने के बावजूद, जिसके कारण उन्होंने मुख्यमंत्री का पद प्राप्त किया, उनका थोड़ा लिहाज करना चाहिए।
अमित शाह ने कहा, “प्रधानमंत्री मोदी ने इन 9 सालों में बहुत काम किया है। प्रधानमंत्री मोदी के 9 साल गरीब कल्याण, भारत गौरव, भारत की सुरक्षा के 9 साल हैं।” गृह मंत्री ने कहा कि बिहार की जनता ने 2014 में प्रधानमंत्री मोदी को 31 सीटें दीं और 2019 में 53% वोट के साथ 39 सीटें दीं। अब समय आ गया है, एक-दो सीटों की जो कमी रह जाती है, उसे भी पूरा कर दीजिए और 2024 में सभी सीटों को NDA को दीजिए।
अमित शाह ने कहा, “कांग्रेस, जदयू, आरजेडी, ममता सभी लोग धारा 370 को बच्चे की तरह गोद में खिलाते थे। ये कहते थे कि धारा 370 हटाओगे तो कश्मीर में खून की नदियां बह जाएंगी, राहुल बाबा खून की नदियां तो दूर किसी की कंकड़ चलाने की भी हिम्मत नहीं हुई।”