हजारों भक्तों ने सोमवार को यहां पुरी श्रीमंदिर में ‘नबजौबन दर्शन’ के अवसर पर देवताओं – भगवान बलभद्र, देवी सुभद्रा और भगवान जगन्नाथ के दर्शन किए। अनुष्ठान श्री जगन्नाथ मंदिर प्रशासन (एसजेटीए) द्वारा निर्धारित समय से 45 मिनट पहले सुबह आठ बजे के बजाय 7.15 बजे शुरू हुआ। एसजेटीए अधिकारी ने यह जानकारी दी।
एसजेटीए के मुख्य प्रशासक रंजन कुमार दास ने संवाददाताओं को बताया कि टिकट खरीदने वाले लगभग 7,000 श्रद्धालुओं को ‘नबजौबन दर्शन’ के लिए मंदिर में प्रवेश करने का अवसर मिला। उन्होंने बताया कि आम जनता को सुबह 11 बजे तक देवताओं के दर्शन करने की अनुमति दी गई। इसके पश्चात, मुख्य मंदिर के कपाट रथ यात्रा से पहले होने वाली पूजा के लिए बंद हो गए।