Tuesday, September 26, 2023

जानिए आईआरसीटीसी द्वारा आयोजित ज्योतिर्लिंग दर्शन यात्रा की टाइमिंग और पूरी विवरण

- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img

मुरादाबाद (हि.स.)। उत्तर रेलवे के मुरादाबाद रेल मण्डल के वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबंधक (कोचिंग) सुधीर सिंह ने बताया कि आईआरसीटीसी द्वारा भारत गौरव विशेष ट्रेन-7 द्वारा ज्योतिर्लिंग दर्शन यात्रा का संचालन इंडियन रेलवे केटरिंग एण्ड टूरिज्म कार्पोरेशन लिमिटेड (आईआरसीटीसी) द्वारा किया जाएगा। यह यात्रा 27 जुलाई को योगनगरी ऋषिकेश रेलवे स्टेशन से प्रारंभ होगी। इस यात्रा में ओंकारेश्वर, महाकालेश्वर, सोमनाथ, भेंट द्वारका, द्वारकाधीश मंदिर, नागेश्वर, त्रयंबकेश्वर, घृष्णेश्वर और भीमाशंकर ज्योतिर्लिंग के दर्शन कराए जाएंगे।

वरिष्ठ डीसीएम ने बताया कि आईआरसीटीसी द्वारा आयोजित भारत गौरव विशेष ट्रेन- 7, जिसका आयोजन 27 जुलाई से 5 अगस्त के बीच होगा, 09 रात्रि एवं 10 दिन में पूरा होगा। यह पैकेज 02 एसी, 03 एसी और स्लीपर क्लास यात्रा, नाश्ता और दोपहर व रात्रि का शाकाहारी भोजन, एसी/नान एसी बसों द्वारा स्थानीय भ्रमण के साथ-साथ शामिल है। इकोनामी श्रेणी (स्लीपर क्लास) में एक/दो/तीन व्यक्तियों के लिए पैकेज की कीमत प्रति व्यक्ति 18925 रुपये है और बच्चों (5-11 वर्ष) के लिए पैकेज की कीमत प्रति व्यक्ति 15893 रुपये है। (स्लीपर क्लास ट्रेन यात्रा, डबल त्रिपल पर नॉन एसी होटलों में ठहरना, नॉन एसी होटल के कमरों में मल्टी शेयर पर वॉश एंड चेंज और नॉन एसी ट्रांसपोर्ट की व्यवस्था) स्टैंडर्ड श्रेणी (3एसी क्लास) में एक/दो/तीन व्यक्तियों के लिए पैकेज की कीमत प्रति व्यक्ति 31769 रुपये है और बच्चों (5-11 वर्ष) के लिए पैकेज की कीमत प्रति व्यक्ति 25858 रुपये है। (3एसी क्लास ट्रेन यात्रा, डबल त्रिपल पर एसी होटलों में ठहरना, नॉन एसी होटल के कमरों में डबल त्रिपल पर वॉश एंड चेंज और नॉन एसी ट्रांसपोर्ट की व्यवस्था) कम्फर्ट श्रेणी (2एसी क्लास) में एक, दो, तीन व्यक्तियों के लिए पैकेज की कीमत प्रति व्यक्ति 42163 रुपये है और बच्चों (5-11 वर्ष) के लिए पैकेज की कीमत प्रति व्यक्ति 34072 रुपये है।

- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img

you're currently offline