फतनपुर थाना के गौरा पूरे बदल निवासी विजय प्रताप सिंह, महेश सिंह और संतोष कुमार ने बृहस्पतिवार देर रात रानीगंज के गाजी की बाग में स्थित कृष्णकुमार यादव के ढाबे पर मीट खाने की योजना बनाई थी। विजय ने मीट का आर्डर दिया था। कुछ देर बाद जब थाली सामने आई, तो विजय कुमार की थाली में एक मृत चूहा दिखाई पड़ा। इससे विजय और उसके साथियों के बीच ढाबे के संचालक से विवाद उत्पन्न होने लगा।
काफी समय तक ढाबे के संचालक और ग्राहकों के बीच नोकझोंक जारी रही। नाराज ग्राहकों ने इस मामले की वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। इस हंगामे की जानकारी पर रानीगंज के पुलिस अधिकारी साथ ही फतनपुर पुलिस भी मौके पर पहुंची। पुलिस ने उपस्थित लोगों को समझाकर शांति स्थापित की। इस मामले में रानीगंज थाना प्रभारी श्री सर्वेश कुमार सिंह ने बताया कि मामला संज्ञान में है और जाँच की जा रही है।
खाद्य सुरक्षा विभाग के अधिकारी धीरेंद्र प्रताप सिंह ने बताया है कि रानीगंज के फूड इंस्पेक्टर के खिलाफ कार्रवाई के लिए निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने सैंपल एकात्रित कर जांच के लिए प्रयोगशाला भेजने का निर्देश भी दिया है। ढाबा संचालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी।