Thursday, September 28, 2023

मणिपुर हिंसा: सांसद जया बच्चन के विशिष्ट प्रतिक्रिया, कहा- ‘हमारे देश में ऐसा नहीं होना चाहिए…’

- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img

मणिपुर हिंसा: भारतीय राजनीतिक संगठन ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस’ (INDIA) के संघठन सदस्यों ने मणिपुर के मुद्दे पर प्रधानमंत्री के बयान को लेकर सोमवार को संसद परिसर में प्रदर्शन किया। इस प्रदर्शन में समाजवादी पार्टी से राज्यसभा सांसद जया बच्चन ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी।

जया बच्चन ने कहा, “मणिपुर के विषय में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चर्चा हो रही है लेकिन हमारे देश में ऐसा नहीं हो रहा। यह शर्म की बात है।” इसके साथ ही विपक्षी सांसदों के प्रदर्शन में कांग्रेस के अध्यक्ष और राज्यसभा में प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, जनता दल (यूनाइटेड) के राजीव रंजन सिंह जिन्हें ललन सिंह भी कहा जाता है, द्रमुक के टी आर बालू, आम आदमी पार्टी के संजय सिंह, राष्ट्रीय जनता दल के मनोज झा और अन्य पार्टियों के सांसद भी शामिल हुए।

विपक्ष के सांसदों ने हाथों में एक बड़ा बैनर लिया था, जिस पर लिखा था, ‘इंडिया डिमांड्स पीएम स्टेटमेंट इन बोथ हाउसेज’ (भारतीय प्रधानमंत्री से दोनों सदनों में वक्तव्य की मांग करता है)। उन्होंने ‘प्रधानमंत्री सदन में आओ’ के नारे भी लगाए। विपक्षी दल मणिपुर के विषय पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से संसद के भीतर वक्तव्य देने और चर्चा की मांग कर रहे हैं।

- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img

you're currently offline