बालासोर ट्रेन हादसे: मुआवजे की लालच में शवों को लेकर जा रहे फर्जी परिजन, अपनों की तलाश में भटक रहे परिजन, अब डीएनए टेस्ट से होगी पहचान
ओडिशा के बालासोर में हुए ट्रेन हादसे में सैकड़ों लोगों की मौत हो गई थी. हादसे के बाद रेलवे ने मृतकों के परिजनों को मुआवजा देने का ऐलान किया था, लेकिन अब इस मामले को लेकर चौंकाने वाला खुलासा हुआ है. मुआवजा पाने की लालच में अब लोग फर्जी परिजन बनकर शवों को लेकर जा रहे हैं. जिसको लेकर बीएमसी कमिश्नर विजय अमृता कुलंगे ने कहा है कि असली परिवारों की पहचान के लिए अब डीएनए परीक्षण कराया जाएगा. डीएनए परीक्षण के लिए 33 सैंपल लैब भेजे गए हैं. ओडिशा में डीएनए परीक्षण की सुविधा ना होने से सैंपल को दिल्ली एम्स भेजा गया है. रिपोर्ट के आधार पर परिजनों को शवों को सौंपा जाएगा.