बदरीनाथ धाम के कपाट गुरूवार को सुबह 7 बजकर 10 मिनट पर सामान्य श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए गए। इस मौके पर हेलीकॉप्टर से धाम में पुष्प वर्षा भी की गई। कुछ ही समय में करीब दस हजार से अधिक श्रद्धालु धाम पहुंच गए और भगवान बद्री के विशाल और अखंड ज्योति के दर्शन कर प्रसाद लिया।
बदरीनाथ के कपाट खुलने के साथ ही चार धाम यात्रा विधिवत शुरू हो गई है। बताया जा रहा है कि इस साल लाखो श्रद्धालु करेगें चार धामों की यात्रा।
बदरीनाथ धाम पहुंचने के लिए जो श्रद्धालु यात्री हैं, उन्हें कुछ नियमों का पालन करना होता है। उन्हें कम से कम 48 घंटे की क्वारंटीन या RT-PCR नेगेटिव रिपोर्ट लेना होता है। इसके अलावा उन्हे अपना वैद्यकीय परीक्षण भी करवाना होता है। साथ ही उन्हे अपना आधार कार्ड या वोटर कार्ड भी साथ लेना पड़ता है।