अतरसंड के निवासी रामदीन यादव के घर पर मंगलवार की शाम को पट्टी कोतवाली के ढंढोर से बरात आई थी। रात में द्वारचार के दौरान बरात में शामिल कुछ युवकों ने सपा के गानों को बजाने की अनुरोध किया, लेकिन डीजे संचालक ने इसे नकार दिया। फिर भी कुछ युवक डीजे संचालक पर दबाव बनाए रखने की कोशिश करते रहे। इस दबाव के बीच कुछ युवकों ने डीजे संचालक सुभाष गुप्ता को पीट दिया। कुछ डीजे भी तोड़ दिए गए। इससे वहां एक आपातकालीन माहौल पैदा हो गया।
घटना की जानकारी मिलते ही कोहड़ौर पुलिस मौके पर पहुंची। थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार ने बताया कि घटना की रिपोर्ट अभी तक मिली नहीं है। जब रिपोर्ट मिलेगी, तब आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।